Skip to main content
डॉ.राजकुमार शर्मा की विरोधियों को खरी खरी...

नवलगढ़(झुंझुनूं) बलवंतपुरा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम नवयुवक मंडल का उद्घाटन समारोह बलवंतपुरा फाटक के पास पुष्पवर्षा और फूलमालाएं पहनाकर हुई विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने फीता काटकर किया उद्घाटन बलवंतपुरा फाटक से कार्यक्रम स्थल तक विधायक डॉ. राजकुमार का हुआ जोरदार स्वागत डीजे के साथ युवाओं ने विधायक डॉ. शर्मा के स्वागत में निकाली बाइक व वाहन रैली विधायक डॉ. शर्मा ने शहीद भगतसिंह स्टेडियम में मां दुर्गा की प्रतिमा को लगाई धोक कार्यक्रम में स्टेडियम के द्वार, कमरा, चारदीवारी समेत विभिन्न सहयोग करने वाले भामाशाहों का विधायक डॉ. शर्मा ने किया सम्मान विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "नवलगढ़ में हर गांव-ढाणी का आपस में भावनात्मक जुड़ाव है" "युवाओं के लिए खेल स्टेडियम और खेल सुविधाओं का भरपूर विकास किया जा रहा" "संसाधन विकसित होंगे तो हम सबके काम आएंगे" "नवलगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों में लगातार स्थापित हो रहे नए आयाम" "नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले 4महीनों में बनकर तैयार होंगी 350किमी. सड़कें" "हम सब एक-दूसरे की ताकत हैं" कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, पंसस कमलकिशोर महला, रामकरण महण, प्यारेलाल वर्मा, चुन्नीलाल पूनियां, उपसरपंच राकेश रोहिला, रामकिशन शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश महण, पूर्व सरपंच शिशुपाल गोदारा, कन्हैयालाल शर्मा, बिरजू महण, महेश शर्मा, जयराम महण, डूंगर नागिल, देशराज महण, ताराचंद नागिल, राजेंद्र नागिल, विद्याधर, नागिल, राकेश मालावत, सुरेश मालावत, विकास पूनियां समेत अनेक लोग रहे मौजूद नरेंद्र महण व सत्येंद्र बुगालिया ने किया कार्यक्रम का संचालन
Comments
Post a Comment